अंकुश यादव
कुंडा/प्रतापगढ़
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मवई कला नाले के पास एफसीआई कर्मचारी टवेरा सवार टप्पेबाजों का शिकार हो गया। बाघराय इलाके के बूढेपुर गांव निवासी शिवप्रकाश मिश्र पुत्र राम लखन मिश्र रायबरेली के ऊंचाहार में तैनात है। शुक्रवार को वह कुंडा के भगवन तिराहे पर ऊंचाहार जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक टवेरा सवार तीन युवक पहुंचे और बोला कि वो लखनऊ जा रहा है चलना है तो चलो। ड्यूटी के लिए देरी होते देख शिवप्रकाश उस टवेरा पर बैठ गये। जैसे ही ये लोग कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मवई कला नाले के पास पहुंचे टवेरा चालक उन्हें जबरन उतारने लगा। इसी बीच टवेरा चालक बदमाश ने हजारों रुपए नगदी समेत सरकारी कागजात से भरा पर्स शिव प्रकाश की जेब से निकाल लिया और फरार हो गया। पीड़ित ने आनन-फानन में कुंडा पुलिस को घटना की सूचना दी। बदमाशों को पकड़ने के बजाय पुलिस इसी में उलझी रही की मामला लूट का है या टप्पेबाजी का।