बिहार कुंडा:- बिहार क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के लिए अलग-अलग मार्गों पर मोटरसाइकिल से शोभायात्रा निकाली गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के तहत बृहस्पतिवार को बिहार,बाघराय,शकरदहा,कमसिन,भिटारा आदि क्षेत्रों में भारत माता की जय,वंदे मातरम, जय श्री राम का नारा लगाते हुवे मोटरसाइकिल से शोभायात्रा निकाली गई एवं समस्त बाजार के लोगों और ग्रामीणों को राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के बारे में जानकारी देकर अधिक से अधिक समर्पण निधि अर्पण करने को प्रेरित किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक हेमंत जी,खंड कार्यवाह मुनीश मिश्रा,भाजपा बिहार मंडल अध्यक्ष राजेश साहू,खंड संपर्क प्रमुख राजू केसरवानी,सुरेश मोदनवाल,आदित्य पांडेय,सुरजीत प्रजापति,अंकित मोदनवाल, प्रमोद साहू,सन्नी सिंह,हर्ष केसरवानी,आशीष साहू,नागेश्वर मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य,हिमामशु सिंह,गोलू पांडेय,पवन गौतम,मोनू शुक्ला, अनिल मिश्रा,जटा शंकर,सोनू सरोज,रंजीत,सलिल शुक्ला आदि सैकड़ो राम भक्त मौजूद रहे।