अंकुश यादव
बिहार/कुंडा/प्रतापगढ़
बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार टेकीपट्टी के चौबरियन का पुरवा समीप शारदा सहाय नहर में रात्रि लगभग 12:00 बजे आजमगढ़ से लालगोपालगंज जाते वक्त कार अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटी।
उक्त कार का नंबर MH 03 BS 1221 है। कार पर चार व्यक्ति सवार थे। कार पर सवार चारों लोग बाल बाल बच गए। जब तेज आवाज को सुनकर स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार पर सवार चारों लोगों को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला,और कार पर बैठे चारों युवक जब बाहर निकले तब चारों लोगो ने राहत की सांस ली और बाहर निकालने वाले लोगों को धन्यवाद कहा।कार में सवार लोगों ने बताया कि वह आजमगढ़ से इमामगंज होते हुए भीमण्डी मुम्बई जा रहे थे।