बैरिया से सुधीर सिह
बैरिया(बलिया) शिक्षामित्रों का एक शिष्टमंडल अपनी समस्याओं को लेकर रविवार को विधायक सुरेंद्र सिंह से उनके चांदपुर स्थित आवास पर मिला, और अपनी समस्याओं को रखते हुए विधायक से उसके निराकरण के लिए सरकार पर दबाव डालने का आग्रह किया। शिक्षामित्रों ने विधायक को बताया कि इस महंगाई के युग में उन्हें महज दस हजार के अल्प मानदेय पर शिक्षण कार्य करना पड़ रहा है। जबकि इसी तरह के शिक्षण के लिए शिक्षकों को पचास हजार से ऊपर प्रतिमाह दिया जा रहा है। दस हजार रुपये में परिवार का भरण पोषण संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कम से कम तीस हजार रूपये का मानदेय करवाने की व्यवस्था कराएं।विधायक सुरेंद्र सिंह ने शिक्षामित्रों को बताया कि इस संदर्भ में मैंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले भी वार्ता कर चुका हूं। विधानसभा सत्र में भी यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखूगां। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं।और शिक्षामित्रों के लिए कुछ बेहतर करने की सोच रहे हैं। विधायक को इस सन्दर्भ मे ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वालों में शिक्षामित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह, रमेश पांडे,श्याम नंदन मिश्रा, अखिलेश दुबे, संजय पाल, अखिलेश पांडे, अनिल यादव सहित दर्जनों शिक्षामित्र शामिल रहे।