आग से बचाव के लिए हैरतअंगेज प्रदर्शन के साथ अग्नि सुरक्षा सप्ताह का समापन

आग से बचाव के लिए हैरतअंगेज प्रदर्शन के साथ अग्नि सुरक्षा सप्ताह का समापन

बीजपुर(सोनभद्र)~:  एनटीपीसी रिहंद परियोजना में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ शनिवार शाम अग्नि सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न हो गया। सीआईएफएफ जवानों द्वारा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान संयंत्र के कर्मचारी श्रमिकों स्कूली बच्चों को अग्नि से सुरक्षा के बचाव कार्यक्रमों की कई तरीके से रोचक जानकारी दी गयी। अग्नि शमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूल में बच्चों से चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई परियोजना कर्मियों श्रमिकों गृहणियों को अग्नि से सुरक्षा के गुण सिखाए गए। शुरुआत में ही अग्निशमकों का प्रयोग कर आग को कैसे बुझाया जाए इसका भी रोचक ढंग से प्रदर्शन कर शनिवार को समापन समारोह किया गया। परियोजना के सीआईएसएफ फायर सर्विस केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक पंकज मेदीरत्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवदत्त सिंहा सीजीएम एफजीडी ,प्रदीप कुमार उप समादेष्टा, संजय असाती जीएम ओएंडएम राजेश नारायण सिंहा जीएम मेंटेनेंस, संजय कुमार श्रीवास्तव जीएम ऑपरेशन एवं अन्य अधिकारी तथा बल के मौजूदगी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत कर दर्शकों की जम कर तालियाँ बटोरी। इसके पहले निरीक्षक केके सिंह ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। समारोह में निरीक्षक अग्नि अवधेश कुमार के निर्देशन में अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाने के हैरतअंगेज प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया समारोह के दौरान उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने कहा कि आग से हुए नुकसान की भरपाई होना संभव नहीं होता आग जानलेवा है इसपर हम सुरक्षा और सतर्कता से ही रोक लगा सकते हैं। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने सीआईएसएफ के कार्यों की प्रशंसा की कहां दुर्घटनाओं एवं आग से बचाव के लिए सुरक्षा नियमों को सभी को अपनाना चाहिए इसके लिए आमजन समुदाय में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *