सोनभद्र- अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए ओबरा परियोजना की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को शनिवार के दिन तापीय परियोजना से चोरी करके ले जा रहे 10 मीटर कॉपर तार के साथ गिरफ्तार कर लिया वही जानकारी के अनुसार भोर में लगभग 4:30 बजे सीआईएसएफ के एएसआई नरेंद्र कुमार परियोजना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे इसी दौरान एक व्यक्ति को परियोजना से चोरी कर लगभग 10 मीटर कापर ले जाते हुए देखा पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश गौड़ निवासी थाना ओबरा बताया सीआईएसएफ द्वारा मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दिए जाने के साथ ही उक्त व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने एएसआई नरेंद्र कुमार की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 379, 411 के तहत मुकदमा कर चालान कर दिया