Maruti Alto 2022 : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) नई पीढ़ी की ऑल्टो को बाजार में उतारने की योजना बना रही है। खबर है कि कंपनी नई ऑल्टो (New Maruti Alto) को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti Alto की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। अगस्त में ही कंपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV ग्रैंड विटारा की कीमतों का ऐलान करने जा रही है।
Maruti Suzuki इन दिनों फेसलिफ़्टेड Ertiga और XL6 के रूप में अपनी घरेलू रेंज को मजबूत कर रही है। कंपनी पहले ही अपडेटेड Baleno, न्यू Brezza और न्यू-जेनरेशन Celerio को बाजार में उतार चुकी है। अब वह ऑल्टो को नए तरीके से पेश करने की तैयारी कर रही है।
नेक्स्ट जनरेशन Alto 2022 को Maruti Suzuki के लाइटवेट HEARTECT प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर S-Presso, Wagon R और Celerio जैसी लोकप्रिय हैचबैक बनाई गई हैं। New Maruti Alto मॉडल पुराने से बड़ा होगा और इसमें ज्यादा जगह भी मिलेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, New Maruti Alto का डिजाइन काफी हद तक नई Celerio से मिलता-जुलता लग सकता है। नई ऑल्टो (New Maruti Alto) के इंटीरियर में अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स मिलेंगे।
कंपनी New Maruti Alto को 18 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। इसके फ्रंट में बड़ी ग्रिल, नए हेडलैंप और बंपर मिलेंगे। नई Alto में बेहतर टेललाइट्स के साथ-साथ स्पेशल रियर प्रोफाइल और नई रूफलाइन भी देखने को मिल सकती है।
नई Alto में लेटेस्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें नए डैशबोर्ड, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप बटन समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। ये सभी फीचर मौजूदा Maruti Alto में नहीं दिख रहे हैं।
नई Alto के इंजन की बात करें तो इसमें 796cc का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। New Maruti Alto मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएगी।