SINGRAULI NEWS : दुर्भावना से ग्रसित कुछ लोगों ने झूठा वीडियो बनाकर किया वायरल, जारी रहेगी सघन जांच: उड़नदस्ता प्रभारी

SINGRAULI NEWS : दुर्भावना से ग्रसित कुछ लोगों ने झूठा वीडियो बनाकर किया वायरल, जारी रहेगी सघन जांच: उड़नदस्ता प्रभारी

रविवार को बिना परमिट दो वाहन किये गये जप्त, कार्यवाही में अब तक 369000 के राजस्व की हुयी वसूली

SINGRAULI NEWS : रविवार 19 जनवरी को आरटीओ चेक प्वाइंट सिंगरौली 01 द्वारा सघन चेकिंग अभियान लगाया गया जिसमें बिना परमिट के दो वाहनों को जप्त किया गया। इस दौरान ताबड़तोड़ कार्यवाही कर शासकीय रसीद चालानी कार्यवाही के माध्यम से अब तक राशि 369000 के लगभग राजस्व की वसूली की गयी है।

जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के निर्देशन में उड़नदस्ता प्रभारी अनिमेष जैन एवं उनकी टीम द्वारा कनवेयर बेल्ट में चेकिंग लगायी गयी थी। शाम को प्रभारी अनिमेष जैन किन्ही कारण से प्वाइंट से आगे बढ़ गये जबकि दूसरी गाड़ी में आरक्षक एक होमगार्ड सैनिक मौजूद थे। दुर्भावना से ग्रसित कुछ ट्रांसपोर्टर जो अवैध संचालित परिवहन के रोक टोक से पीड़ित थे एकत्रित होकर अनर्गल अवैध वसूली, गाली गलौच, मारपीट के प्रयास टीम के साथ किये।

उसमें लाइव कैमरा कर के टीम के कुछ व्यक्ति भीड़ के डर से तितर-बितर होने का प्रयास किये। आरटीओ टीम द्वारा भी लाईव वीडियो बनाया गया व समय आने पर प्रभारी खुलासा करेंगे उक्त बातें उन्होने एक सक्षात्कार के दौरान बतायी हैं। उड़नदस्ता प्रभारी अनिमेष जैन ने बताया कि जो वाहन नियमों को धता बताकर चलते हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाती है। कन्वेयर बेल्ट के पास भी इसी तरह की जांच की जा रही थी। उसी दौरान कार्यवाही से प्रभावित कुछ लोगों द्वारा लाईव वीडियो में जांच कर रहे कर्मचारियों को धौंस दी जाने लगी और गलत बयानबाजी की जाने लगी जिससे जांच कर रहे कर्मचारी भीड़ को देखकर तितर-बितर हो गये जिससे बात ज्यादा तूल न पकड़ सके।

उन्होने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है और यदि उनके द्वारा कुछ गलत किया गया है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। साथ ही प्रभारी ने बताया कि कोई कुछ भी आरोप लगाये, कितनी भीड़ एकत्रित करें, अवैध संचालन मालवाहक में सतत कार्यवाही जारी रहेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *