Close

SINGRAULI:महिलाओं और बालिकाओं संबंधी अ‍पराध पर चेतना जागरुकता अभियान

सिंगरौली:महिलाओं और बालिकाओं संबंधी अ‍पराध पर चेतना जागरुकता अभियान

 Singrauli: Chetna awareness campaign on crime related to women and girl child

SINGRAULI:मानव दुर्व्यापार और महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी अपराध पर जागरूक करने के लिए आज सरस्वती शिशु मंदिर स्‍कूल अमलोरी में चेतना अभियान चलाया गया

SINGRAULI पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार चेतना अभियान की शुरुआत की गई। पुलिस विभाग एवं नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान की सिंगरौली में शुरुआत की गई जिसमें नारी शक्ति एक नई पहल संस्था सिंगरौली के जिला अध्यक्ष श्री शशिपाल सिंह जी, सम्पर्क अधिकारी श्री विनोद कुमार एवं श्रीमती सुषमा वर्मा द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग एव॰ एनजीओ द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में चेतना अभियान में सहभागिता दी जा रही है।

नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की फ़ाउंडर प्रेसिडेंट सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा ने चेतना अभियान के तहत बच्चों को गुड टच बैड टच एवं साइबर सिक्योरिटी एवं यातायात संबंधी जानकारी दी।महिला थानाप्रभारी श्रीमती शीतला यादव , स.उप निरिक्षक आई पी सिंह , प्रधान आरक्षक बेला सिंह एवं रवि सिंह तथा नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के जिला अध्यक्ष श्री शशिपाल सिंह, सम्पर्क अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा एवं श्री विनोद कुमार सिंह ने बताया की चेतना अभियान के तहत मानव तस्करी , बच्चों को गुड टच बैड टच एवं साइबर सिक्योरिटी एवं यातायात संबंधी जानकारी दी गई।

SINGRAULI महिला थानाप्रभारी श्रीमती शीतला यादव ने मानव दुर्व्‍यवहार महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति घटित हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु लोगों को जागरुक कर संवेदनशील बनाने हेतु चेतना अभियान नवरात्रि के नौ दिनों तक चलाया जायेगा, इसकी केन्‍द्र सरकार की प्रशंसा की एवं स्‍कूली छात्र-छात्राओं शिक्षिकाओं को घटित होने वाले अपराधों के प्रति जागरुक होने के लिये आवश्‍यक निर्देश दिये।

कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का समस्‍त स्‍टाफ महिला थाना सिंगरौली का स्‍टाफ नारी शक्ति एक पहल संस्‍था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top