
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाक ने 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस मैच के साथ सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस मीम्स और फनी वीडियोज़ शेयर कर रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस का इस समय जोश हाई है. वो कह रहे हैं कि भारत ही फाइनल में पहुंचे. भारत को हराकर विश्वकप जीतने का मजा ही कुछ और है. वहीं जवाब में भारतीय फैंस भी कम नहीं है. विराट और सूर्य कुमार यादव की मिसाल देते हुए कह रहे हैं कि वो फिर से पाकिस्तान को हराएंगे और ऑस्ट्रेलिया में बारतीय झंडा लहराएंगे. देखें कुछ मज़ेदार मीम्स.
इरफान पठान ने शुरुआत की है
Padosiyon jeet ati jaati rehti hai, lekin GRACE apke bas ki baat nahi hai.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 9, 2022
इरफान पठान ने लिखा है- पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है, लेकिन ग्रेस आपके बस की बात नहीं है. इस पर कई फैंस ने मज़ेदार कमेंट्स किए हैं.
शोएब अख्तर ने कहा- इंडिया हम तो पहुंच गए हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा है- आज आपका रोना बनता है.
Mere Padosi, Aaj aap ka rona banta hai.
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 9, 2022
तेरा क्या होगा कालिया?
Padosiyon ko chor, apna socho k ab tera kya hoga India😂 pic.twitter.com/hsH5Mx5N73
— Salman Yasin (@SalmanY80365150) November 9, 2022
मैच देखना चाहोगे?
Who wants to see Ind vs Pak in the finals??#T20WorldCup#PAKvsNEW#pakvsindpic.twitter.com/d1AVyfsmnn
— Malik Uzma (@malikuzma07) November 9, 2022
फिर से इतिहास बन रहा है
History is going to repeat🔥🔥#pakvsind#T20WorldCup2022#PAKvsNEWpic.twitter.com/yAlENxsgtD
— The Power Of Pakistan 🇵🇰 (@thepowerofpak) November 9, 2022
सिर्फ यही खिलाड़ी पाकिस्तान को रोक सकता है
Only this man can stop Pakistan from winning this World Cup.#PakvsNz • #T20WorldCuppic.twitter.com/AD1moJn3eR
— Kiara (@Kohlis_Girl) November 9, 2022
पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है, जो 13 नवंबर को खेला जाएगा. अब पाक का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम से होगा. ऐसे में सवाल ये है कि अगर कल भारत अपना सेमीफाइनल जीत जाता है तो पाकिस्तान के साथ उसका मुकाबला होगा. वैसे फैंस की बात माने तो वो भारत और पाकिस्तान के बीच ही फाइनल देखना चाहते हैं.