India Vs England T20 Match: जो अनहोनी को होनी कर दे वो कहलाता है धोनी. भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने इतिहास रच दिया है. आज भारत सेमीफाइन में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारी है. इस वक्त भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं. कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर सवाल उठा रहे हैं. मीम्स, पुराने वीडियो के ज़रिए वो धोनी वाला कप्तानी चाहते हैं. भले ही महेंद्र सिंह धोनी ने रिटायरमेंट ले ली हो, मगर उनके फैंस उन्हें नहीं भूले हैं. उन्हें याद करते हुए कहते हैं कि धोनी को पता है कि कैसे मैच जीता जाता है. ना कोई धोनी है, ना था और ना ही रहेगा.
फैन ने बनाया माही के लिए शानदार रैप
इंस्टाग्राम pavanpatil4616 पर नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसे शेयर कर लिखा हुआ है- माही आज तुम बहुत याद आए… भारत हार गया। इसके साथ ही एक रोने वाली इमोजी भी बनाई गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के उस दौर को याद किया गया, जब उन्होंने हर प्लेटफार्म पर भारत को जीत दिलाई थी।
View this post on Instagram