Close

Up news : मशहूर यूट्यूबर और बाइक राइडर अगस्त्य चौहान के उड़े परखच्चे

Up news : मशहूर यूट्यूबर और बाइक राइडर अगस्त्य चौहान के उड़े परखच्चे

Up news : मशहूर यूट्यूबर और बाइक राइडर अगस्त्य चौहान के उड़े परखच्चे

Up news : रफ्तार रोमांच देती है लेकिन मार देती है, ये बातें हम सभी ने हाइवे पर या कहीं कोट में कई बार पढ़ी और सुनी होंगी. अक्सर समझदार लोग इस लाइन को ध्यान में रखकर गाड़ी चलाते हैं।

 मशहूर यूट्यूबर और बाइक सवार अगस्त्य चौहान इस मामले से बाज नहीं आए और इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. यूट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले मशहूर बाइक राइडर अगस्त्य चौहान अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके करोड़ों चाहने वालों के लिए यह बुरी खबर है। दरअसल अगस्त्य एक हादसे का शिकार हो गए थे।

आगरा से दिल्ली की यात्रा के दौरान, यमुना एक्सप्रेसवे पर 47 किमी मील के पत्थर पर, उनकी रेसिंग बाइक एक डिवाइडर से टकरा गई और नियंत्रण से बाहर हो गई। इसके बाद उसका सिर जमीन पर गिर गया और हेलमेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। अगस्त्य चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि यूट्यूब वीडियो शूट करते वक्त वह अपनी रेसिंग बाइक को 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहे थे। इसी बीच अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के 47वें मील के पत्थर पर हादसा हो गया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता रोड कापड़ी व्यापार केंद्र निवासी 25 वर्षीय अगस्त्य चौहान का पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान आगरा से नोएडा जा रहा था. जैसे ही अगस्त्य यमुना एक्सप्रेसवे के मील के पत्थर 47 पर पहुंचे, बाइक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गई। राइडर अगस्त्य का हेलमेट पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। अधिक खून बहने से अगस्त्य चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही टपल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित कैलाश अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अलीगढ़ पुलिस ने देहरादून पुलिस से संपर्क कर अगस्त्य चौहान के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. अगस्त्य के माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य अलीगढ़ आ गए और पोस्टमार्टम के बाद शव को देहरादून ले गए।

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में मशहूर यूट्यूबर बाइक रेसर की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। अलीगढ़ पुलिस ने सभी से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति हमेशा नियंत्रण में रखें। तेज रफ्तार सड़क हादसों का कारण बनती है। तेज गति से वाहन चलाने से बचें।

यह भी पढ़ें..

Gift For Mother’s Day : 2023 में ये 5 गिफ्ट करेंगे आपकी मम्मी को खुश

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top