up news : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हम आपको बताते हैं कि यूपी एसटीएफ ने बदमाश अनिल दुजाना को मार गिराया है।
दुजाना के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आपको बता दें कि जब पुलिस अनिल को कोर्ट ले गई तो उसे बुलेट प्रूफ जैकेट पहना दी गई.मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली और यूपी की पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. दिल्ली पुलिस ने पिछले साल दुजाना और उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया था।
गौरतलब हो कि इससे पहले यूपी एसटीएफ की झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद से मुठभेड़ हुई थी.आपको बता दें कि गैंगस्टर अनिल गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर थाने के दुजाना गांव का रहने वाला था. वह अपने नाम के आगे गांव का नाम लिखता था।
यह भी पढ़ें..
up news : सिपाही पर हो गई ये बड़ी कार्रवाई जा रही स्कूल की छात्रा का पीछा करने वाले की