Close

Up news : दुकान और मकान में लगी आग कि चपेट 3 बच्चों समेत 6 की मौत

Up news : दुकान और मकान में लगी आग कि चपेट 3 बच्चों समेत 6 की मौत

Up news : दुकान और मकान में लगी आग कि चपेट 3 बच्चों समेत 6 की मौत

Up news : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के पदम के मुख्य बाजार में मंगलवार की देर रात एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में आग लग गयी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   आशीष तिवारी ने कहा, ‘दुकान के ऊपर बने घर में एक ही परिवार के नौ सदस्यों में आग लग गई।

इनमें से तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और तीन को बचा लिया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” मिली जानकारी के अनुसार जसराना थाना क्षेत्र स्थित यह दुकान इलेक्ट्रानिक सामान व फर्नीचर की थी. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है.

तिवारी ने बताया, प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। आग पर काबू पाने के लिए आगरा, मैनपुरी, इटा और फिरोजाबाद से दमकल की 18 गाड़ियों को लगाया गया था। साथ ही 12 थानों की पुलिस बचाव कार्य में जुटी है। उन्होंने बताया कि करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में आग लगने से हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मरने वालों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल बांटने का आदेश दिया है

यह भी पढ़ें..

Up news : कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,एक नाबालिग छात्रा के साथ 4 युवकों ने 2 दिनों तक किया रेप

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top