Up news : उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में राज्य के नौ मंडलों के 37 जिलों में 52 फीसदी मतदान हुआ. राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार शाम को बताया कि पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला और इस दौरान 52 फीसदी मतदान हुआ.
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा प्रकाशित सूचना के अनुसार शाम पांच बजे तक लखनऊ में 38.62 प्रतिशत, वाराणसी में 40.58 प्रतिशत, आगरा में 40.32 प्रतिशत, गोरखपुर में 42.43 प्रतिशत और प्रयागराज में 33.61 प्रतिशत मतदान हुआ.
राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महाराजगंज (66.48) को सबसे अधिक वोट मिले, उसके बाद शामली (65.02), कुशीनगर (64.11) और अमरोहा (63.41) का स्थान रहा। 2017 के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 52.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 2017 में तीन चरणों में मतदान हुआ था और कुल मतदान प्रतिशत 53 रहा था.
जबकि मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण था, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से हिंसा, पथराव और दंगे की सूचना मिली थी। पुलिस के मुताबिक पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। अमरोहर के जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि गजरौला इलाके के एक मतदान केंद्र पर दो दलों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई.
गौरतलब है कि पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में मतदान हुआ था. इन जिलों में दो करोड़ 40 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। आयोग के बयान के अनुसार नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले नगरपालिका चुनावों को शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों के प्रभाव का आकलन करने की परीक्षा माना जा रहा है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी. नगर निगमों के महापौर और पार्षदों के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं, जबकि शेष पद मतपत्रों के माध्यम से होते हैं।
यह भी पढ़ें..
Up news : दुकान और मकान में लगी आग कि चपेट 3 बच्चों समेत 6 की मौत