SINGRAULI NEWS : जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बनौली में स्थित एक तालाब में जहर डालने से ढेर सारी मछलियां मर गई।
तालाब संरक्षक मोतीलाल साकेत ने इसकी सूचना डायल 100 को दी हैं फिलिहाल पुलिस अभी तक नहीं पहुंची हैं इस घटना के बाद तालाब के संरक्षक मोतीलाल साकेत ने बताया कि तालाब में जब देखा तो तालाब की सारी मछलियां मृत अवस्था में तैर रही थी।
इस घटना की सूचना माड़ा थाने को दी गई। मोतीलाल ने कहा कि इस मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत भी की गई है। मोतीलाल साकेत ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा तालाब का निर्माण कराया गया हैं जिसमें पिछले 6 माह से मछली पालन का काम कर रहे हैं।
कभी भी कोई इस प्रकार की घटना नहीं घटी है। तालाब में किसी असामाजिक तत्वों ने जहर देकर सारी मछलियों को मार दिया है। बताया कि इससे लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मृत मछलियां तालाब में तैरते देख लोगों में कौतुहल का विषय बना हुआ है।