UP NEWS : नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी और तमिलनाडु दोनों ही शिव हैं। काशी से लेकर तमिलनाडु तक विश्वेश्वर और रामेश्वर की कृपा समान रूप से व्याप्त है।
राम सर्वत्र हैं, महादेव सर्वत्र हैं। काशी और तमिलनाडु की साझी सांस्कृतिक विरासत है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अद्वितीय प्रयास तमिल संगम को भाषा विभाजन को समाप्त करने की शक्ति प्रदान करेंगे।
गंगा-यमुना संगम की तरह ‘काशी तमिल संगम’ में अनंत संभावनाएं हैं वाराणसी में ‘काशी तमिल संगम’ में भाग लेने आए तमिलनाडु के प्रतिनिधियों ने नमामि गंगे दल के साथ रविवार को हनुमान घाट पर मां गंगा की आरती की. भगवान आदि विश्वेश्वर और मां गंगा ने भारत की सुख-समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद मांगा है।
यह भी पढ़ें..
UP NEWS : पुलिस पहुंची तो सभा खत्म कर खिसक गए आजम खान व समर्थक