Up news : उत्तर प्रदेश की सोर और चंबे विधानसभा सीटों के लिए आज यानी बुधवार को मतदान हो रहा है बता दें कि चंबे सीट बीजेपी की सहयोगी अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई है
वहीं, मतदान के दौरान मिर्जापुर डीएम दिव्या मित्तल करणी भावा स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं. तभी उन्होंने पोलिंग एजेंट को पोलिंग स्टेशन के अंदर बैठे देखा तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. यह देख डीएम ने पूछा कि बूथ के अंदर किसने बैठने दिया?
डीएम ने यह आदेश दिया (DM ordered this)
दरअसल, बूथ के अंदर चुनाव आयोग द्वारा अनुमोदित व्यक्ति ही बैठ सकते हैं। सवाल पूछने पर डीएम को सही जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने डांटा और एजेंटों को बूथ के बाहर बैठकर मतदाताओं की पहचान करने का आदेश दिया। बाद में पोलिंग एजेंटों को बाहर बैठने का आदेश दिया गया।
एसपी ने ये आरोप लगाए हैं (SP has made these allegations)
आपको बता दें कि मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर के सोयार और चंबे में लगातार मतदान जारी है. एक तरफ जहां प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष कराने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी का आरोप है कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “पुलिस रामपुर की स्वार विधानसभा के खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर, समोदिया में वोटरों को वोट डालने से रोक रही है. मतदान केंद्रों से मतदाताओं को जबरन हटाया जा रहा है। चुनाव आयोग संज्ञान ले। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना
यह भी पढ़ें..
Fashion Tips : यह बॉलीवुड की अभिनेत्रियां फैशन में सबको मात देती है