Close

Up news : सुबह 7 बजे से शुरू किया जाएगा ,शाम को 6:00 बजे तक की रहेगा

Up news : सुबह 7 बजे से शुरू किया जाएगा ,शाम को 6:00 बजे तक की रहेगा

Up news : सुबह 7 बजे से शुरू किया जाएगा ,शाम को 6:00 बजे तक की रहेगा

Up news :   उत्तर प्रदेश की सोर और चंबे विधानसभा सीटों के लिए आज यानी बुधवार को वोटिंग हो रही है. उपचुनाव में सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा-अपना दल  गठबंधन और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी  के बीच है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी   ने इस उपचुनाव से दूरी बना ली है। वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ पांचवीं सीट पर प्रत्याशी उतारे थे। बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा.

2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला आजम खान ने अपना दल   के हैदर अली खान को 61,000 मतों के अंतर से हराया। इस सीट से समाजवादी पार्टी ने अनुराधा चौहान और आपन दल  शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी ओर, भाजपा ने चंबे सीट से दिवंगत विधायक राहुल कोले की पत्नी रिंकी कोले को मैदान में उतारा है, जबकि सपा ने कीर्ति कोले को मैदान में उतारा है.

राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 255 विधायक हैं। उसके सहयोगी अपान दल   और निषाद पार्टी के क्रमश: 11 और छह विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के 109 विधायक हैं और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं।

यह भी पढ़ें..

Up news : DM दिव्या मित्तल, किसी को लगाई डांट तो किसी को समझाया

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top