Close

UP NEWS : मांगी थी सुरक्षा यूपी आने के लिए मुख्तार के शूटर ने कोर्ट से

UP NEWS : मांगी थी सुरक्षा यूपी आने के लिए मुख्तार के शूटर ने कोर्ट से

UP NEWS : मांगी थी सुरक्षा यूपी आने के लिए मुख्तार के शूटर ने कोर्ट से

UP NEWS : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके साथियों पर पुलिस और प्रशासन की छापेमारी थमती नजर नहीं आ रही है. बिहार की जेल में बंद मुख्तार के शूटर अंगद राय ने कुछ दिन पहले यूपी आने के लिए कोर्ट से सुरक्षा मांगी थी

वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने अंगद राय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यूपी पुलिस ने गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गिरोह के सदस्य अंगद राय की दो संपत्तियां जब्त की हैं। बता दें कि अंगद राय की इन दोनों संपत्तियों की कीमत 7 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

गाजीपुर पुलिस की बड़ी सक्रियता (Big activism of Ghazipur police)

गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार के पास से शूटर अंदर राय की दोनों संपत्ति कुर्क की है। भंवरकोल पुलिस ने मंगलवार को जगजीवनपुर में 650 वर्ग मीटर का व्यवसायिक प्लॉट व उस पर बने आवासीय भवन को सीज किया है. इसके अलावा अंगद के पैतृक गांव शेरपुर खुर्द में बने मकान को भी पुलिस ने मंगलवार को कानूनी प्रक्रिया के बाद कुर्क कर लिया. इस जब्ती अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस बल और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

यूपी आने के लिए सुरक्षा मांगी गई थी (Security was sought to come to UP)

बता दें कि कुछ दिन पहले अगंद राय ने यूपी आने के लिए कोर्ट से सुरक्षा मांगी थी. बिहार की भभुआ जेल में बंद गोंद राय को 15 मई को गाजीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. ऐसे में उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर बिहार के भावा कोर्ट में गुहार लगाई है. अगंद राय ने अपनी अपील में लिखा है कि उनके भाई राजनारायण राय की हत्या की गई है. हत्यारे उसकी जान के पीछे पड़े हैं। सुरक्षा को लेकर कोर्ट में दिए अपने आवेदन में अंगद ने यह भी उल्लेख किया है कि उन्हें 10 कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर की सुरक्षा में गाजीपुर कोर्ट लाया जाए

यह भी पढ़ें..

UP NEWS  : अखिलेश ने सिर्फ चुनिंदा सीटों पर ही क्यों झोंकी अपनी ताकत?आइए जाने

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top