UP NEWS : द्वितीय विश्व मल्लखंब चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।
रायपुर। द्वितीय विश्व मल्लखंब चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 3 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। भूटान में 12 मई तक हुई वैश्विक प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप में नारायणपुर के तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता. लड़कों की श्रेणी में संतोष शौरी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता। वहीं, भारतीय महिला टीम में शामिल राज्य की संतया पोटाई और जयंती कचलम ने स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। विश्व चैंपियनशिप में 30 देशों के 200 से अधिक खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम कर प्रदेश का मान बढ़ाया है.
रायपुर। रायपुर के इमोन भट ने एआईटीए अंडर-16 चैंपियनशिप सीरीज के बालक वर्ग का फाइनल मैच जीतकर विजेता ट्राफी अपने नाम की। लड़कों के सिंगल्स फाइनल में इमोन मोहम्मद को हराया। एरिज ने 6-0, 6-0 से खिताब जीता। वहीं, महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ को अनमा दुबे से हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं के फाइनल में महाराष्ट्र की मिशिका तैदे ने मेजबान अनाम्या दुबे को 6-3, 6-3 से हराकर खिताब जीता।
यह भी पढ़ें..
UP NEWS : मुंबई में व्यक्ति की लाठी और पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या