SINGRAULI NEWS : नर्मदा कोलफील्ड लिमिटेड की मिनी रतन कंपनी एनसीएल जयंत परियोजना इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है,
चाहे खदानों से डीजल कबाड़ कोयले की चोरी हो या फिर एनसीएल जयंत परियोजना के आवासीय परिसरों में हो रहे धांधले बाजी को लेकर हमेशा जयंत परियोजना सुर्खियों में बना रहा है।
सूत्र बताते हैं कि एनसीएल जयंत परियोजना में निर्भय बली की तैनाती के बाद भी खदानों में डीजल, कबाड़ कोयला तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
एनसीएल प्रबंधन द्वारा एनसीएल की संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सुरक्षा कर्मी के साथ-साथ एनसीएल के सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात कर रखी है परंतु फिर भी खदानों से डीजल कबाड़ कोयले की चोरी रोक पाने में सुरक्षाकर्मी नाकाम नजर आ रहे हैं।
एनसीएल की भूमि पर दिनोंदिन हो रहा कब्जा
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि एनसीएल की खदानों में तैनात सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही की वजह से खदानों से आए दिन डीजल कबाड़ कोयले की चोरी का मामला सुर्खियों में बना रहता है.
तो वहीं इन दिनों एनसीएल जयंत परियोजना के खाली पड़ी जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा जोरों पर चल रहा है जिसकी शिकायत के बाद भी सुरक्षा विभाग उस पर कोई कार्रवाई ना करके भू माफियाओं को विभाग के कार्रवाई से बचने के उपाय बताते नजर आ रहे हैं। जयंत परियोजना की खाली पड़ी जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण की खबरें अखबारों की सुर्खियां बटोर रही है जिससे अनजान बने जयंत परियोजना के s.o.p से पूछे जाने पर कार्रवाई करने की बात करते हैं।