Close

SINGRAULI NEWS : थाना क्षेत्र में फिर शुरू हुई ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट

SINGRAULI NEWS : जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक के आते ही जिले में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर कार्रवाई की जाने लगी ।

नवागत पुलिस अधीक्षक के ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र की जनता मैं एक कयास जगने लगी, वहीं जनता चौक चौराहों पर पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई को लेकर चर्चा भी करते नजर आए कि पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए ताबड़तोड़ कार्रवाई की रफ्तार यदि यही रही तो जिला बहुत जल्द अपराध मुक्त देखा जाएगा परंतु समय बीतते ही अपराधियों पर हो रही कार्रवाई की गति इस कदर धीमी हुई कि अपराधियों के हौसले फिर बुलंद नजर आने लगे।

जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूर पर स्थित थाना नवानगर इन दिनों फिर सुर्खियों में छाने लगा है। यह थाना क्षेत्र पहले भी कई बार अवैध कारोबार के चलते सुर्खियों में बना रहा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, कोरेक्स या अवैध कोयले की चोरी का मामला हो सुर्खियों में बना रहता है.

राशन दुकानों सहित, मुर्गा की दुकानों में बिक रहा शराब

नवानगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की खपत दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है सूत्र बताते हैं कि नवानगर थाना क्षेत्र में कई ऐसे किराना दुकानें हैं जहां से कई मादक पदार्थों की बिक्री जोरों पर की जा रही है।‌ थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों का खुलेआम मिलना युवाओं को अंधकार की ओर धकेल रहा है।

ट्रैक्टरों के पहियों की गड़गड़ाहट से परेशान क्षेत्रवासी

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि नवानगर थाना क्षेत्र में दर्जनों ट्रैक्टर 24 घंटे सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। जिस की गड़गड़ाहट के कारण क्षेत्रवासियों का चैन से सोना हराम हो चुका है.

वैसे तो पुलिस जनसेवा राष्ट्रीय सेवा का नारा लगाते रहती है लेकिन नवानगर पुलिस जनसेवा इस कदर कर रही है कि क्षेत्र की जनता त्राहिमाम कर रही है, ट्रैक्टरों की संचालन और अवैध कारोबार को लेकर क्षेत्र की जनता ने कई बार शिकायत तक कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही ना होने के कारण अब क्षेत्र की जनता थक हार कर सब कुछ सहने की आदत डाल रही हैं। SINGRAULI NEWS

वही लोगों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के आगमन के बाद हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से थाना क्षेत्र की जनता ने कुछ दिनों तक राहत की सांस ली थी। लेकिन फिर अवैध कार्यों के संचालन से अब यह कहने से इनकार नहीं किया जा सकता कि पुलिस दिखावे के लिए कार्यवाही कर अपनी आमदनी बढ़ा कर फिर कार्रवाई करना बंद कर देती है। SINGRAULI NEWS

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top