Close

SINGRAULI NEWS : युवाओं के सपनो की उड़ान में मददगार बनेगी सिंगरौली पुलिस

SINGRAULI NEWS (शशी कांत कुशवाहा) : हर मां बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर ऐसे मुकाम तक पहुंचे जहां पर वह अपने माता-पिता अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन करें। जिसे लेकर माता-पिता लगातार इस बात के लिए चिंतित होते हैं कि बच्चों की पढ़ाई सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे हो पाएगी आज के इस महंगाई के दौर में एक तरफ जहां शिक्षा पद्धति बाजारीकरण के रूप में देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ में की शिक्षा होने के कारण गरीब परिवार के बच्चे आर्थिक अभाव में अपने मुकाम तक पहुंचने से पहले ही सूख जाते हैं कहीं ना कहीं उनके मार्ग में आर्थिक स्थिति बाधा बन जाती है एवं बच्चे पढ़ाई लिखाई से दूर हो जाते हैं इसके साथ ही कई बच्चे ऐसे भी होते हैं जो कि दूरदर्शन का बुरी शक्तियों के कारण अपने जीवन को बर्बाद कर देते हैं यदि बच्चों को सही समय पर सही मार्गदर्शन मिले तो वह काफी अच्छा प्रदर्शन करें अपने कैरियर को भी सुरक्षित कर लेते हैं।

किसी भी बच्चे माता-पिता के सामने आर्थिक स्थिति के कारण बच्चों को ना पढ़ा पानी एवं बेहतर कैरियर को लेकर चिंतित थे उनकी चिंताओं का अंत होता दिखाई पड़ रहा है दर्शन सिंगरौली पुलिस की अनोखी एवं अनुकरणीय पहल के माध्यम से सिंगरौली जिले के निवासियों के बच्चों को अब सिंगरौली पुलिस निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने में मदद करने जा रही है इस महत्वकांक्षी शिखर योजना का शुभारंभ 10 जुलाई सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रांगण स्थित भवन में कर दिया गया।

शिखर योजना करेगी छात्र-छात्राओं के सपनो को साकार

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी यह द्वारा जिले की जिला पुलिस की कमान संभालने के बाद से एक तरफ जहां बेहतर पुलिसिंग के साथ में स्थानीय क्षेत्र वासियों के साथ बेहतर पुलिसिंग की अवधारणा को साकार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सिंगरौली पुलिस जिले के छात्र-छात्राओं के कैरियर को लेकर भी काफी सजग दिखाई पड़ रही है

ऐसे में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के द्वारा सिंगरौली जिले के छात्र छात्राओं को बेहतर कैरियर देने के उद्देश्य शिखर योजना का शुभारंभ किया है इस योजना के तहत सिंगरौली जिले में रहने वाले छात्र-छात्राओं जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर काफी चिंतित रहा करते थे उन्हें इसकी तैयारी के लिए एक मंच प्रदान किया है जिसमें कि छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। ज्ञात हो कि सिंगरौली जिला प्रदेश की राजधानी सहित देश की राजधानी से काफी दूर है ऐसे में जिले कि कई छात्र-छात्राएं चौकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं वह इससे वंचित हो जाया करते थे अब उन बच्चों के लिए एक बेहतर विकल्प सिंगरौली पुलिस ने प्रदान कर दिया है वहीं दूसरी तरफ इस शिखर योजना के शुभारंभ के साथ ही छात्र-छात्राओं में काफी हर्ष व्याप्त हो चुका है छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित है।

शिखर योजना के उद्देश्य को लेकर बोले पुलिस अधीक्षक

सिंगरौली पुलिस के द्वारा जिले के छात्र छात्राओं जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे उनके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आई है शिखर योजना के शुभारंभ के दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने संबंध के बारे में बताते हुए कहा कि राजधानी व बड़े शहरों से सिंगरौली की दूरी काफी है ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चे जो कि बाहर जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे थे या फिर उनकी आगे आर्थिक स्थिति का एक रोड़ा हुआ करता था संबंधित बातों का ख्याल रखते हुए सिंगरौली पुलिस के द्वारा शिखर योजना का शुभारंभ किया गया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शेखर योजना के तहत जिले में स्थित कोई भी छात्र-छात्राएं निशुल्क विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं जिसमें यूपीएससी एमपीपीएससी एसएससी रेलवे आदि कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इस योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को लाभ दिलाया जाएगा इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में निशुल्क लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। स्वस्थ दिमाग के लिए सबसे जरूरी होता है तन काफी स्वस्थ होना अपनी बातों को रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम न सिर्फ बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएंगे बल्कि लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी फिजिकल की तैयारी भी कराई जाएगी क्योंकि जब तन स्वस्थ होगा तभी मन भी स्वस्थ होगा।

कप्तान ने की नशे से दूर रहने की अपील

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने शिखर योजना के शुभारंभ के अवसर पर मौजूद लोगों के साथ मौजूद छात्र छात्राओं से अपील की है कि किसी भी हालत में नशे के संपर्क में नहीं रहना है नशे से दूर रहना है नशा या अनैतिक गतिविधियों के संबंध में संचालित होने वाली गतिविधियों की सूचना सिंगरौली पुलिस को दी जा सकती है मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि आप सभी पुलिस परिवार का हिस्सा है ऐसे में किसी भी घटनाक्रम या अपराध के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने पर सूचना कर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top