Close

SINGRAULI NEWS : बुजुर्ग बना मगरमच्छ का निवाला

SINGRAULI NEWS :  जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां एक बुजुर्ग को मगरमच्छ ने पानी में खींच लिया। घटना कल शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद से ही बुजुर्ग की तलाश जारी है पर घंटों बाद भी उसका अभी तक कोई पता चल सका है।

घटना के संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी हिमाली पाठक ने बताया की गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिवा के क्योंटीली में घाट किनारे बैठे 3 व्यक्तियों में से एक रामधन केवट पिता मंगल केवट को मगरमच्छ ने पानी में खींच लिया।

दरअसल तेज बारिश में नाव का इंतजार कर रहे तीनों व्यक्तियों में से एक को प्यास लगी और वह पानी पीने किनारे पर चला गया। जहां घात लगाए मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच लिया। घटना की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली वैसे ही एसडीओपी (SDOP) हिमाली पाठक थाने एवं चौकी के बल व एसडीआरएफ की टीम के साथ बुजुर्ग की तलाश में जुट गए।

अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें भी आई। रविवार तड़के से ही एनडीआरएफ N(DRF) की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर बुजुर्ग की तलाश में जुटी है, फिर भी अभी तक सफलता हाथ नहीं लग सकी।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top