बलिया ( ब्यूरो अनिल सिंह) जिलाध्यक्ष के निर्देशन में और प्रवेक्षक अनिल केशरी व संरक्षक श्रीनाथ सिंह के देखरेख में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बैरिया की बैठक रविवार को बैरिया स्टैंड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक के ऊपरी तल पर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गयी। जिसमें सर्व सम्मति से गुप्तेश्वर पाठक को ग्रापए बैरिया तहसील इकाई का अध्यक्ष एवम देवेंद्र तिवारी को महामंत्री और शकील खान को उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया।
उसके बाद संगठन को बेहतर से बेहतर बनाने पर विचार विमर्श किया गया। नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष ने कहा कि जिस उम्मीद से आप लोगो ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपा है। उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
इस मौके पर अयोध्या प्रसाद हिंद, सुरेश मिश्र, आनंद मोहन मिश्र, शशि सिंह, कन्हैया तिवारी, पिंकू सिंह, सुनील मिश्र, सुमित सिंह धोनी, अजय पाठक, नागेंद्र कुमार गुप्ता, शिवसागर पांडेय, सुनील यादव, सतीशचंद्र पांडेय, सुनील कुमार पांडेय, संजय पांडेय, प्रभुनाथ सिंह, रिंकू तिवारी, सतेंद्र पांडेय, निर्भय पांडेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह तथा संचालन सुरेश मिश्र ने किया।