भाजपाइयों के सामने लगे शिवराज मुर्दाबाद के नारे
SINGRAULI NEWS : बीते मंगलवार 18 जुलाई को सिंगरौली जिले के जयंत आरटीओ चेक पोस्ट (RTO CHECK POST ) पर हुए बवाल के बाद में राजनीतिक भूचाल शुरू हो गया है. दरअसल सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं जिले के भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं की भारी-भरकम भीड़ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आरटीओ चेक पोस्ट पर विभिन्न आरोपों के तहत प्रदर्शन करने पहुंचे थे आपको बताते चलें कि भाजपा खेमे के नेताओं सहित कांग्रेस आम आदमी पार्टी एवं अन्य कई राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले लोग भारी भरकम जमावड़े के साथ में आरटीओ चेकपोस्ट जयंत पर आरटीओ चेकपोस्ट की मनमानी के विरुद्ध जंगी प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
हालांकि इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सामने ही भाजपा सरकार मुख्यमंत्री सहित सांसद विधायक तक भीड़ ने नहीं बख्शा दरअसल इस पूरे प्रदर्शन के दौरान जमकर भाजपा को लोगों ने खूब कोसा और भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौके पर मौजूद होकर मूकदर्शक बने रहे। ज्ञात हो कि आगामी कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने को है एवं चुनाव से पहले संयुक्त मोर्चा के माध्यम से सरकार के खिलाफ में यह प्रदर्शन कहीं भाजपा को भारी न पड़ जाए।
वहीं दूसरी तरफ वर्तमान समय में चुनाव से पहले जो आंकड़े निकल कर सामने आ रहे हैं वह भाजपा के लिए बिल्कुल भी अच्छे प्रतीत नहीं हो रहे हैं दरअसल भाजपा खेमे को लेकर जो आंकड़े निकल कर सामने आए हैं वह भाजपा की डगमग स्थिति को बता रहे हैं।
कोसने के बाद चरणों में झुकी राजनीति
जयंत के आरटीओ चेक पोस्ट ( RTO CHECK POST) पर संयुक्त मोर्चा आन्दोलन के दौरान भारतीय राजनीति की एक अलग छवि परिलक्षित हुयी। मंच से उतरे नेताओं ने पुलिस विभाग के थाना प्रभारी निरीक्षकों का पैर छुआ और आशीर्वाद लिया। यह भारतीय राजनीति के इतिहास में अभूतपूर्व घटना कही जा सकती है। जबकि आन्दोलनरत नेता मंच पर खड़े होकर उसी प्रशासन के खिलाफ जहर बो रहे हों और मंच से उतरकर वही राजनीतिक नेता उसी प्रशासन के चरणों में झुक रहे हों। यह दृश्य भारतीय राजनीति की अवनति की पराकाष्ठा कही जा सकती है। खैर नेताओं के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है यह तो बड़ी ही आम बात है और शायद इससे नेताओं को कोई फर्क भी ना पड़ता हो, परंतु इस पूरे परिदृश्य के बाद लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
लेनदेन के मामले में शुरू हुआ था विवाद
जयंत आरटीओ चेक पोस्ट (RTO CHECK POST) पर हुए बवाल के बाद में अब तरह-तरह की चर्चाएं क्षेत्र में व्याप्त हो चुकी हैं राजनीति के चक्कर में राजनीति का शिकार हो चुकी भाजपा को लेकर अब कई तरह की दलीलें दी जा रही हैं। दरअसल इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में इस तरह की भी चर्चाएं जोरों पर है कि आरटीओ चेक पोस्ट पर हुई मारपीट लेनदेन के मामले से शुरू होकर मारपीट तक की नौबत आई। इस पूरे मामले पर लोगों के द्वारा यह भी सवाल उठाया जा रहा है कि आरटीओ चेक पोस्ट पर आखिरकार नेताजी करने क्या पहुंचे थे ? और खुद नेताजी संबंधित घटनाक्रम का शिकार हो गए।
मारपीट की घटना होने के बावजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस पूरे मामले पर हस्तक्षेप क्यों नहीं किया? लोगों के बीच यह भी चर्चाएं जोरों पर है कि इस संबंधित मामले में भारतीय जनता पार्टी के मंडल नेताओं ने ही इस पूरे मामले पर उतावलापन दिखाते हुए अपनी ही सरकार की किरकिरी कर डाली। ऐसे में लोगों ने अंदेशा जताया है कि इस पूरे मामले में लेन देन को लेकर विवाद गहराया एवं शक्ति प्रदर्शन के दौरान स्थिति भाजपा नेताओं के हाथ से बाहर निकल गई।
मामले को लेकर वरिष्ठ नेताओं में दिख रही नाराजगी
आरटीओ चेकपोस्ट जयंत (RTO CHECK POST) में संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में शक्ति प्रदर्शन के दौरान जिस तरह से मंच पर मौजूद वक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री परिवहन मंत्री विधायक एवं सांसद को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगवाए एवं मौके पर मौजूद भाजपा दल के नेता एवं कार्यकर्ता मूकदर्शक बने रहे संबंधित घटना का वीडियो वायरल होने के उपरांत राजनीतिक हलचल होना स्वाभाविक था इस पूरे घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के वरिष्ठ नेताओं में घटनाक्रम को लेकर नाराजगी देखी जा रही।
राजनीति का शिकार बना भाजपा का सक्रिय लड्डू
आरटीओ चेक पोस्ट पर हुए बवाल के बाद पूरे घटनाक्रम में एक तरफ जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित मंडल नेताओं की करगुज़ारियो का शिकार भाजपा दल का सक्रिय कार्यकर्ता लड्डू हुआ है। हालांकि इस पूरे मामले पर यह भी तथ्य निकलकर सामने आ रहा है कि संबंधित विवाद के समय में आरटीओ चेकपोस्ट का बैरियर गिरा होने के कारण भीड़ में फंसी एंबुलेंस को निकालने के लिए लड्डू ने घटनाक्रम के दौरान एंबुलेंस को जाने दिया था.
जिसके बाद भाजपा का सक्रीय कार्यकर्ता लड्डू भी इस मामले में नेताओं के निशाने पर आ गया। जिस मारपीट की घटना को लेकर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता लड्डूू पर आरोप हैै है मारपीट संबंधित घटनाक्रम का कोई भी वीडियो जिसमें कि भाजपा कार्यकर्ता लड्डू मारपीट करता हुआ सामने ऐसा देखने में नहीं आया है,