SINGRAULI NEWS : लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच बुधवार शाम पुलिस मुख्यालय द्वारा 673 निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी गई।
गौरतलब है कि इस वर्ष विधानसभा चुनाव को देखते हुए लंबे समय से निरीक्षकों के तबादले की चर्चा जोरों पर थी। इसी क्रम में कई निरीक्षक अपनी नवीन पदस्थापना के लिए लगे थे तो कई सिंगरौली जिले में आने के लिए जोर आजमाइश कर रहे थे।
673 निरीक्षकों में सिंगरौली जिले को 8 नए निरीक्षक मिले, वही सिंगरौली जिले में कार्य कर रहे 7 निरीक्षकों का अन्य जिलों के लिए तबादला कर दिया गया। सिंगरौली जिले से निरीक्षक मनीष त्रिपाठी को सागर, आर पी रावत को शहडोल, नेहरू सिंह खंडाते को जबलपुर तो वहीं उमेश प्रताप सिंह, शंखधर द्विवेदी, राघवेंद्र द्विवेदी, संतोष तिवारी को सतना जिले में भेजा गया है। SINGRAULI NEWS
वही सिंगरौली आने वाले निरीक्षकों में सतना जिले से शेषमणि पटेल, उमरिया जिले से ज्ञानेंद्र सिंह, रीवा जिले से विद्यावरिधि तिवारी, कार्यवाहक उपनिरीक्षक आराधना सिंह परिहार, भोपाल से अनिल बाजपाई, सुरेश तिवारी एवं शहडोल जिले से अनिल पटेल के नाम शामिल हैं।