Close

SINGRAULI NEWS : जलाया सीएम शिवराज का पुतला, लगाये भाकपा ने वापस जाओ के नारे

SINGRAULI NEWS : मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिंगरौली दौरे के पूर्व भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी द्वारा माजन मोड़ पर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। इस दौरान सीएम शिवराज तथा भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी।

भाकपा राज्य परिषद सदस्य का. संजय नामदेव के अगुवाई में मंगलवार की दोपहर माजन मोड़ पर मणिपुर में महिलाओं के साथ की गयी बर्बरता तथा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान आधा सैकड़ा की संख्या में जुटे महिलाओं तथा पुरूष सदस्यों द्वारा केन्द्र तथा राज्य की भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी। SINGRAULI NEWS

मप्र के सीएम शिवराज के सिंगरौली दौरे का विरोध करते हुये कम्यूनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह वापस जाओ के नारे लगाये। इस दौरान का. संजय नामदेव ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम उनके साथ बर्बरता की जा रही है परन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार इसपर कुछ नहीं बोल रही है। महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन इस पर देश के प्रधानमंत्री मुंह तक नहीं खोल रहे हैं।

उन्होने कहा कि सिंगरौली में बेरोजगारों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुयी है। महंगाई से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है प्रदेश में माफियाओं का राज है। SINGRAULI NEWS

उन्होने कहा कि सिंगरौली की जनता को बार बार लक्षेदार भाषण देकर छला जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा तमाम घोषणाएं तो की जाती हैं परन्तु उन घोषणाओं को जमीन पर नहीं उतारा जाता इसलिए भाकपा आज सीएम शिवराज के सिंगरौली दौरे का विरोध करते हुये पुतला दहन कर रही है। इस दौरान भाकपा नेता बी.एम.नामदेव, शिवकली वर्मा, अरूण सिंह, पुष्पेन्द्र गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top