SINGRAULI NEWS : व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो वायरल कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले युवक अब पुलिस गिरफ्त में है मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 24/07/2023 को फरियादी क्रिश कुमार सोनी पिता बृजेन्द्र प्रसाद सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खुटार थाना वैढ़न का एक लिखित आवेदन पेश किया कि एक व्हाटसप ग्रुप बना है। जिसमे मैं जुडा हूॅ।
जिसमें दिनांक 23/07/2023 को ग्रुप में कृष्णा शाह द्वारा अपने मोबाइल न. 7999388468 से एक विडियो ग्रुप खुटार पंचायत आओ चले आगे बढे में वायरल किया गया हैं। जिसमें आरोपी कृष्णा शाह द्वारा इस प्रकार का विडियो ग्रुप में वायरल कर हनुमान जी का अपमान किया गया है।
जिससे हमारी धार्मिक भावनाये आहत हुई है एवं काफी आक्रोश है।उक्त रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में व सीएसपी देवेश पाठक के निर्देशन एवं निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन पर खुटार चौकी पुलिस ने अपराध क्रमांक 1095/23 धारा 295(क) ,153(1)(ख) भा.द.वि.के तहत अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर उपरोक्त आरोपी को गिरफतार किया गया है।