Close

अब काशी बनेगा Software Technology का हब, नवरात्र में पार्क का किया जायेगा शिलान्यास

अब काशी बनेगा Software Technology का हब, नवरात्र में पार्क का किया जायेगा शिलान्यास

UP : आप सभी को बता दे कि देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी, साफ्टवेयर टेक्नालाजी का हब बनने जा रहा हैं, साफ्टवेयर टेक्नालाजी पार्क का उद्घाटन शारदीय नवरात्र में वाराणसी में होगा, इसके लिए पहले से निर्धारित इंग्लिशिया लाइन की जगह एक नया स्थान खोजा जा रहा है, यह केंद्र सरकार ने यूपी इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन लिमिटेड को दिया है, IIT-BHU चिह्नित जमीन की जांच करेगा, इसके बाद पार्क बनाना शुरू होगा, पूरी जानकारी विस्तार से पढ़े-

अब काशी बनेगा Software Technology का हब, नवरात्र में पार्क का किया जायेगा शिलान्यास

प्रदेश सरकार ने पहले ही वाराणसी में एक साफ्टवेयर टेक्नालाजी पार्क बनाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। यूपीएलसी (यूपी इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन लिमिटेड) ने इंग्लिशिया लाइन के जवाहर कांप्लेक्स के दूसरे तल को वीडीए से लीज पर लिया था, हालांकि पहला तल बहुत पुराना है। ऐसे में पार्क बनाने में समस्या है। यूपीएलसी ने वीडीए से अतिरिक्त जमीन का अनुरोध किया है। वीडीए जमीन की खोज कर रहा है। पार्क बनने के बाद वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं के पास टेक्नालाजी क्षेत्र में नौकरी मिलने के अधिक अवसर होंगे। यही स्थान काशी में साफ्टवेयर टेक्नालाजी का हब बनेगा।

यूपीएलसी के सहायक प्रबंधक विष्णु मोहन ने कहा कि वीडीए से वाराणसी में साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क के लिए जमीन की मांग की गई है। जमीन मिलने के बाद इसकी जांच एक्सपर्ट कमेटी करेगी। पार्क का निर्माण इसके बाद शुरू होगा।

यह भी पढ़े:हीरो की नई स्प्लेंडर भारतीय बाजार में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top