Close

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के बुलढाणा में आमने-सामने जोरदार टक्कर, 6 यात्रियों की मौत, कई घायल

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के बुलढाणा में आमने-सामने जोरदार टक्कर, 6 यात्रियों की मौत, कई घायल

Maharashtra Accident News: आप सभी को बता दे कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर सुबह तीन बजे दो बसें आमने-सामने टकरा गईं, इस टक्कर में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से 25 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पूरी जानकारी विस्तार से पढ़े-

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के बुलढाणा में आमने-सामने जोरदार टक्कर, 6 यात्रियों की मौत, कई घायल

बताया जा रहा है कि एक बस अमरनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी थी और हिंगोली की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी ट्रैवल्स बस नागपुर से नासिक की ओर जा रही थी. नेशनल हाईवे-53 पर दोनों बसों की टक्कर हो गई. इस हादसे में घटनास्थल पर शोर मच गया.

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मलकापुर थानाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने बताया कि बस हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया था, जिसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

यह भी पढ़े:Singrauli News : हिर्रवाह में डेढ़ सैकड़ा महिलाओं का नारी सम्मान का कराया गया पंजीयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top