Close

MP NEWS: सतना से जबलपुर जा रही जेल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 6 पुलिसकर्मी घायल

MP NEWS: सतना से जबलपुर जा रही जेल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 6 पुलिसकर्मी घायल

आप सभी को बता दे कि सतना जिले से कैदियों को लेकर जबलपुर जा रहा जेल वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें ड्राइवर समेत 6 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, पूरी जानकारी विस्तार से पढ़े-

MP NEWS: सतना से जबलपुर जा रही जेल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 6 पुलिसकर्मी घायल
Satna Road Accident : बंदियों को सतना से लेकर जबलपुर जा रहा जेल वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें चालक सहित छह पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तुरंत सभी को राहगिरों द्वारा सतना जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दो की हालत गंभीर है और चार को मामूली चोट लगी है। जो प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिए गए हैं

बेला-कटनी रोड का मुद्दा

दरअसल, बेला-कटनी मार्ग का मामला है। कैदियों को सतना से लेकर जबलपुर और नरसिंहपुर जा रहे थे। तभी ट्रक ने जेल वाहन के सामने के भाग के परखच्चे उड़ाए। सूत्रों ने बताया कि वाहन में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें छह पुलिसकर्मी थे और दो बंदी थे। जब विचाराधीन कैदी ऋतुराज की जबलपुर हाईकोर्ट में पेशी थी, तो नीरज बबुआ नामक कैदी को सतना से नरसिंहपुर जेल में शिफ्ट किया जाना था।

इलाज जारी है

वहीं, एसआई पुष्पराज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मनोज सिंह परिहार, आरक्षक दयाशंकर पटेल, ज्ञान प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह और चालक राजेश कुमार घायल हो गए हैं। फिर भी, दो गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी महेंद्र सिंह सतना जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को देखने लगे।

यह भी पढ़े:MP Rail Good News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, उज्जैन-भोपाल के बीच चलाई जाएगी 4 स्पेशल ट्रेनें, देखे पूरा शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top