रायपुर रेलवे मंडल में कुम्हारी और भिलाई के बीच अपग्रेडेशन का काम होगा। इसके चलते 8 और 9 सितंबर को 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। 5 ट्रेनें Destination से पहले ही बंद हो जाएंगी।
लोकल ट्रेनों के रद्द होने से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव से आने वाले यात्रियों को बहोत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अंतागढ़ से चलने वाली अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल 8 सितंबर को दुर्ग में समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग और रायपुर के बीच बंद रहेगी। रायपुर से चलने वाली रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल 8 सितंबर को दुर्ग से शुरू होगी। यह दुर्ग से रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। अंतागढ़ से चलने वाली अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल 8 सितंबर को दुर्ग में समाप्त होगी। ये ट्रेन दुर्ग और रायपुर के बीच बंद रहेगी ।
ट्रेन से सम्बन्धित सूचना : रायपुर से चलने वाली रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल 8 सितंबर को दुर्ग से चलेगी । ये ट्रेन रायपुर और दुर्ग के बीच बन्द रहेगी।
यह ट्रेने 8 सितंबर को रहेंगी बंद
- रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल
- रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
- दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
- रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर
- डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर
- रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
- दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
यह ट्रेन 9 सितंबर को रहेंगी बन्द
- इतवारी- रायपुर पैसेंजर