Close

मैहर एसडीओपी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही, भारी मात्रा में नकली नोट बरामद

नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

बीते दिनों शाहिद कपूर स्टारर एक वेब सीरीज आई थी फर्जी जिसमें नकली नोटों के नेक्सेस को दर्शाया गया था। इसी तर्ज पर देश की अर्थव्यवस्था को चपत लगाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के विभिन्न जगहों पर खपाई जाने वाली नकली नोटों की बड़ी खेप को मैहर पुलिस ने पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार एसडीओपी मैहर राजीव पाठक के नेतृत्व में मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी व नागौद टीआई संजय दुबे की संयुक्त टीम ने मैहर से जबलपुर के बीच नकली नोटों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए ग्वालियर निवासी आरोपी सौरभ तोमर, जबलपुर निवासी अंकित पटेल उर्फ बट्टू पटेल एवं आशीष राजपूत के पास से एक लाख 92 हज़ार की फेक करेंसी बासमत हुई है। जिसमें अधिकांश 100 और 200 के नकली नोट हैं। वही एक आरोपी जबलपुर निवासी जितेंद्र पटेल भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मैहर एसडीओपी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही, भारी मात्रा में नकली नोट बरामद
मैहर एसडीओपी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही, भारी मात्रा में नकली नोट बरामद

शातिर बदमाश है सभी आरोपी

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सौरभ तोमर पर ग्वालियर में कई मामले पंजीबद्ध है। इसके अलावा मंडला में भी उसने सुनार को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके साथ ही खाटीपुर व यूनिवर्सिटी में भी इसने अपराधिक गतिविधियों को अनजान दिया था। वहीं आरोपी अंकित पटेल उर्फ बट्टू पटेल पर गढ़ापुरवा जबलपुर में 33 अपराध पंजीबद है।

नकली नोटों के तार को जोड़ नेक्सस को खत्म करने में जुटी पुलिस

पुलिस इन पकड़े गए आरोपियों से बरामद जाली नोटों की जानकारी लेने में जुटी है। साथ ही इनके फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है। एसडीओपी राजीव पाठक का मानना है इनका नेटवर्क काफी बड़ा है। सारी कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस जाली नोटों के नेक्सस को खत्म करने में जुट गई है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top