Close

Haritalika Teej festival : पति की लम्बी आयु के लिये महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

SINGRAULI NEWS :  ऊर्जाधानी में आज सोमवार को बड़े धूमधाम के साथ हरितालिका तीज का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने निर्जला उपवास रख पति की लम्बी आयु एवं सुख समृद्धि के लिये भगवान भोलेनाथ एवं मॉ पार्वती की विधि विधान से पूजा-अर्चना की।

गौरतलब हो कि आज पति की लम्बी आयु, घर में सुख शांति एवं समृद्धि के लिये हरितालिका तीज का व्रत किया जाता है। भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को तीज का व्रत महिलायें रखती हैं।

इस व्रत के दिन प्रदोषकाल में शाम को सूर्य अस्त होने के बाद मन्दिर में भगवान शिव माता पार्वती और श्री गणेश जी की पूजा -अर्चना विधि विधानपूर्वक की। वहीं भगवान शिव माता पार्वती की पौराणिक कथा सुनाया गया। ऊर्जाधानी के बैढऩ सहित पूरे जिले में तीज त्यौहार को महिलाओं में भारी उत्साह रहा।

सुबह से ही महिलायें जगह-जगह समूह बनाकर भजन गीत गाने में लगी वहीं शाम के वक्त भगवान शिव, पार्वती तथा गणेश की पूजा कर पति की दीर्घायु के लिये आशीर्वाद मांगा।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top