Close

Trisha krishnan : तृशा कृष्णन बनेंगी अब दुलहनिया , मशहूर प्रोड्यूसर से करने वाली है शादी।

Trisha krishnan : तृशा कृष्णन बनेंगी अब दुलहनिया , मशहूर प्रोड्यूसर से करने वाली है शादी।

Trisha krishnan : तृशा कृष्णन को पहचानने के लिए किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह एक बहुत बड़ी मशहूर एक्ट्रेस है । तृषा ने साउथ के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम करके कामयावी हासिल की है। तृषा कृष्णन अपनी फिल्म ‘पोनीइन सेलवन 2’ को लेकर सुर्खियों में थीं। तृषा कृष्णन अपने  पर्सनल लाइफ मे भी खूब सुर्खियों में है।  तृषा कृष्णन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है।  जिसके बाद उनके फैंस भी खुशी से पागल हो जाएंगे। क्योकि तृषा कृष्णन जल्द ही शादी करने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि तृषा जल्द ही दुल्हन बनेंगी। अब तृषा अपनी शादी और एक नए सफर पर चलने  के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आख़िरकार उन्हें अपने सपनों का राजकुमार मिल गया, जिसका वो लम्मे समय से इंतज़ार कर रही थीं।  कई लोगों से डेट करने के बाद तृशा को उनका हमसफर  मिल गया।  जिसके साथ वह अपनी बाकी जिंदगी बिताने वाली हैं। आइये  जानते है तृषा कृष्णन किससे शादी करने वाली है  हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तृशा  एक मलयालम प्रोड्यूसर से शादी करने वाली हैं। लेकिन  अभी पता नहीं चला है निर्माता कौन है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि वह जल्द ही शादी का ऐलान करेंगे।यह कहना मुसकिल है, की  इन खबरों में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ। लेकिन अब फैंस को एक्ट्रेस की अनाउंसमेंट का इंतजार है.

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top