SINGRAULI NEWS : मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने आज जन आक्रोश यात्रा के शुभारंभ अवसर पर चितरंगी के प्रांगण में अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा जो गुमराह करने की ध्यान मोड़ने, दबाने, डराने धमकाने का काम पिछले 19 सालों से प्रदेश की जनता से कर रही है ऐसा कोई सगा नहीं जिसे शिवराज सिंह चौहान ने ठगा नहीं बदहाली और बर्बादी का जनता में शिवराज राज के ख़िलाफ़ जो असंतोष है, वो अब “जन आक्रोश” में तब्दील हो गया है। समूचे मध्यप्रदेश में चारो ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट है। आदिवासी, किसान, दलित , बेटियाँ, बच्चे, पिछड़े , नौजवान सबकी जबान पर बस एक ही बात है, “शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ”।

आज मध्यप्रदेश के कोने – कोने से कानों में जन आक्रोश का स्वर सुनाई दे रहा है। बस जनता की इसी आवाज़ को सुनकर हम ‘जनाक्रोश यात्रा’ का आगाज़ कर रहे हैं इस कार्यक्रम में आज प्रमुख रूप से कमलेश्वर पटेल जी पूर्व मंत्री एवं विधायक मानिक सिंह जी पूर्व सांसद सरस्वती सिंह पूर्व विधायक अरविंद सिंह चंदेल जिला अध्यक्ष सिंगरौली शहर ज्ञानेंद्र द्विवेदी जिला अध्यक्ष ग्रामीण अभी जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवारी है सुश्री सोनम सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत सिंगरौली श्रीमती अर्चना सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत सिंगरौली,
शहरयार खान (प्रदेश प्रवक्ता एवं यात्रा मीडिया समन्वयक विंध्य क्षेत्र एवम रवि तिवारी अध्यक्ष आईटी सेल एवम सोशल मीडिया विभाग सिंगरौली ग्रामीण)