ये माजरा है मैहर अनुभाग पुलिस के रामनगर थाना का। जहां बैंक में कटर के साथ तीन दिन तक रेकी करने वाले बदमाश को एटीएम काटने के दौरान ही पुलिस ने धर दबोचा। एसडीओपी राजीव पाठक के नेतृत्व में पुलिस में ये कार्यवाही की। वारदात ऐसे होती है कि बदमाश धीरज पटेल पिता जुगराज पटेल निवासी कर्रा रामनगर ने शुक्रवार को बैंक बन्द होते ही खिड़की की ग्रिल काटकर घुस जाता है और पूरे बैंक की रेकी 02घंटे तक करता है। अगले दिन शनिवार की रात को घुसकर बैंक चेस्ट को काटने की कोसिस गैस कटर से करता है और अलार्म सिस्टम बन्द कर देता है।
चूंकि बैंक चेस्ट जिसमे पूरा कैश रखा रहता है उसे वह काट नही पाता है तब एटीएम को काटने की प्लानिंग बनाता है।इसी दौरान मुस्तैद पुलिस उसे एटीएम काटते हुए पकड़ लेती है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने गस्त में रहे संदीप तिवारी,बी एल रावत को इनाम की घोषणा की है साथ ही थाना प्रभारी संतोष तिवारी की भी प्रशंशा की है।