बलिया ( ब्यूरो अनिल सिंह) जिले के सभी गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब । शुक्रवार को माताओं का महापर्व जीवित्पुत्रिका व्रत की संध्या पर जिले तथा क्षेत्र के सभी स्थानीय गंगा घाटों पर व्रत कर रही महिलाओं का दिखा आस्था का जन सैलाब ।
शाम के 3:00 बजे से 6:00 बजे तक गंगा घाटों पर व्रती महिलाओ की भारी भीड़ रही । काफी दूर दराज से माताएं ई रिक्शा, ऑटो और छोटी गाड़ियों द्वारा तथा आसपास के दर्जनों गांव की महिलाएं पैदल चलकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और अपने अपने पुत्रों के दीर्घायु तथा स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना किया।

इस महापर्व में माताएं दो दिनों का व्रत करती हैं । पहले दिन गुरुवार को सभी माता ने नहाए खाए के व्रत करने के बाद शुक्रवार को निखंड बिना जल के 24 घंटे का व्रत रहकर माताएं अपने-अपने पुत्रों के दीर्घायु होने व स्वस्थ रहने की कामना करते हुए माताएं आदिशक्ति माता महागौरी की पूजा अर्चना करती है। और जीवित्पुत्रिका व्रत कथा सुनती है।
इस दौरान हुकुम छपरा गंगा घाट से लेकर दुबे छपरा तक गंगा घाटों पर भारी भीड़ रही।
इस दौरान हल्दी थाना अध्यक्ष सुनील सिंह तथा रामगढ़ चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव पूरे दलबल के साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए सड़क और घाटों पर मुस्तैद दिखें।