सिंगरौली: सासन पावर लिमिटेड अपने प्रदर्शन से सदैव अद्वितीय इतिहास कायम करता आ रहा है, चाहे वह सर्वोत्तम उत्पादन कुशलता हो, या अत्यंत न्यूनतम समय में समस्त इकाईयों के संचालन का लक्ष्य हो अथवा निरंतर एवं र्निबाध विद्युत उत्पादन क्षमता हो , इसी क्रम में भारत की विशालतम कोयला आधारित एकीकृत विद्युत परियोजना ने अपनी उपलब्धियों में एक नया अध्याय जोड़ते हुये अöभूत 2248 किलो कैलोरी स्टेशन हीट रेट एवं युनिट 03 द्वारा 100: प्रतिसत पी0एल0एफ0 ( भारत वर्ष में पहली बार -सुपर क्रिटिकल तकनिकी) के प्रर्दशन के साथ निरंतर त्रितीय वर्ष में भारत वर्ष की समस्त कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजनाओं में वर्ष 2020-2021 के दौरान 96ण्25ः पी0एल0एफ0 के साथ सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये समस्त क्षमता वाली विद्युत उत्पादन परियोजनाओं के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवाने मे सफलता प्राप्त की है।
सासन पावर लिमिटेड के सी0ई0ओ0 श्री अनिल सिंह ने इस अविस्मर्णीय उपलब्धि पर परियोजना के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी एजेंसियों को बधाई देते हुये कहा कि जब भारत वर्ष की ताप विद्युत परियोजनायें अपने उत्पादन को लेकर संघर्षरत हैं ऐसे कठिन समय में सासन पावर परिवार नेे सामूहिक प्रयत्नो से यह स्वार्णिम सफलता प्राप्त करके एक नये अध्याय का सृजन किया है और स्वर्गीय धीरू भाई अम्बानी जी के सपनों को साकार करते हुये मात्र 1.196 पैसे प्रति यूनिट की अविश्वसनीय दर से भारत के सात राज्यों की लगभग बयालीस करोड़ जनता को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हुये निरन्तर नये कीर्तिमान स्थापित करते रहने के लिये संकल्प बद्ध हैं, साथ ही उन्होंने रिलायंस कोल माइंस (मुहेर एवं मुहेर अमलोरी विस्तार परियोजना) प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री उमेश महतो एवं उनकी टीम को 180 लाख टन प्रतिवर्ष के लक्ष्य को समय से पूर्व प्राप्त करने एवं परियोजना के लिये निर्बाध कोयला आपूर्ति के लिये विशेष रूप से बधाई दी जिसने स्वार्णिम सफलता प्राप्त करने में महत्पुर्ण भुमिका निभायी।
विदित हो कि सासन पावर परियोजना अपने परिचालन के प्रारंभ से वर्तमान तक उत्कृष्ट पी0एल0एफ0 प्रतिशत एवं सर्वोत्तम उत्पादन क्षमता के साथ देश में विशिष्ट पहचान बनाने में सफल रही है।