Close

Singrauli-नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियाँ जारी


सिंगरौली /जिले में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी अर्थात मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए प्रभावी ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी ग्राम पंचायतो एवं एवं नगर निगम के वार्डो में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए रैलियाँ निकाली जा रही है साथ ही मतदाता चौपाल के आयोजन के साथ-साथ दीवार लेखन भी किया जा रहा है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन कर मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के प्रयास करने के निर्देश सभी रिटर्निंग अधिकारियों समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।


मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियाँ प्रचार-प्रसार के माध्यम से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी पर केन्द्रित हैं। प्रमुख गतिविधियों में मतदान का महत्व समझाना तथा मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करना, मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना, महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिये प्रोत्साहित करना, जिन मतदान केन्द्रों पर विगत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहा है,

उन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के प्रयास करना, मतदाता सहायता केंद्रों की वार्ड अथवा मतदान केन्द्र स्तर पर स्थापना करना, संवदेनशील मतदान केन्द्रों में प्रशासन द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देना, मतदाताओं को मतदान के मूल्य तथा लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के प्रति जागरूक करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा सुगमता से मतदान किये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराना और आयोग द्वारा किये गये नवाचारों एवं नियम निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को अवगत कराना इत्यादि गतिविधियाँ शामिल हैं।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top