Close

NCL दुधिचुआ में शामिल किए गए तीन नए डंपर

दुधिचुआ में शामिल किए गए तीन नए डंपर
लगातार उत्पादन के नए लक्ष्यों की तरफ अग्रसर दुधिचुआ परियोजना द्वारा अपनी क्षमता में वृद्धि करते हुए आज दिनांक 26-06-2022को अपने मशीनी बेड़े में 100 टन क्षमता के तीन डंपर शामिल किया गया।


दुधिचुआ क्षेत्र के महप्रबंधक अनुराग कुमार द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा उपरांत ध्वज दिखाकर डंपरों को शामिल किया गया।


इस दौरान दुधिचुआ क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्षों सहित दुधिचुआ जेसीसी एवं श्रम संघों के प्रतिनिधियों सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top