दुधिचुआ में शामिल किए गए तीन नए डंपर
लगातार उत्पादन के नए लक्ष्यों की तरफ अग्रसर दुधिचुआ परियोजना द्वारा अपनी क्षमता में वृद्धि करते हुए आज दिनांक 26-06-2022को अपने मशीनी बेड़े में 100 टन क्षमता के तीन डंपर शामिल किया गया।
दुधिचुआ क्षेत्र के महप्रबंधक अनुराग कुमार द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा उपरांत ध्वज दिखाकर डंपरों को शामिल किया गया।

इस दौरान दुधिचुआ क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्षों सहित दुधिचुआ जेसीसी एवं श्रम संघों के प्रतिनिधियों सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।