त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में जनपद पंचायत चितरंगी की 126 ग्राम पंचायतों के 487 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान
सिंगरौली /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कलेक्टर ने कहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में मतगणना होगी। शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीसरे चरण में विकास खण्ड चितरंगी की 126 ग्राम पंचायतों के 487 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। इन केन्द्रों पर शुक्रवार को मतदान होगा। उन्होने बताया कि मतदान के लिए 487 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इनमें 2 लाख 71 हजार 163 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वार 23 तरह के दस्तावेज मान्य किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि तीसरे चरण में विकास खण्ड चितरंगी में 2 लाख 71 हजार 163 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करगे । इनमें 1 लाख 38 हजार 301 पुरूष ,1 लाख 32 हजार 857 महिला एवं पॉच अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे।