वैढ़न,सिंगरौली। आप सभी को बता दे कि ग्राम पंचायत हर्रहवा के भाड़ी टोला स्थित गोहबईया नाला पर 1.50 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित पुलिया का सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने किया लोकार्पण, पढ़े पूरी खबर-
उक्त पुल बनने सेे हर्रहवा,भाड़ीटोला के आम जनता का आवागमन सुगम होगा। इस दौरान वहां उपस्थित लोगो तथा स्कूली बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल तियरा के अध्यक्ष एकतीस चंद्र वैश्य, कमलेश वैश्य, शिवराम पनिका, कमलेश शाह, बृज कुमार प्रजापति, दिलीप सिंह, छोटे वैश्य , दीनबंधु बैस संविदाकार और संजय श्रीवास्तव एवं ग्राम पंचायत के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:Sonbhadra News: तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोग घायल