Close

मोरवा पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाई अनोखी पहल

ठंड से दम तोड़ रहे बेसुध व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया

आमतौर पर पुलिस अपने सख्त रवैया के लिए जानी जाती है, परंतु यह पुलिस वाले ही हैं जो हर परिस्थिति में आम जनमानस के साथ सहयोग के लिए खड़े भी दिखते हैं। पुलिस द्वारा मानवता की ऐसी ही मिसाल मोरवा में पेश की गई, जहां पुलिस के प्रयास से सोमवार रात से मोरवा बस स्टैंड के पास पड़े एक अज्ञात व्यक्ति को जीवन प्रदान किया गया। बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत व्यक्ति पूरी रात बस स्टैंड में पडा रहा जिसका शरीर ठंड से अकड़ गया था। भीड़भाड़ वाले इलाके होने के बावजूद भी कोई उस व्यक्ति की मदद को आगे नहीं आ रहा था। इतने में मोरवा थाने में पदस्त उपनिरीक्षक विनय शुक्ला को इसकी सूचना मिली। उन्होंने तत्काल अपने साथ ड्यूटी पर लगे संजय सिंह परिहार, राहुल सिंह, रविदत्त पांडे को लेकर मौके पर पहुंचे।

जहां व्यक्ति की स्थिति देखते हुए फौरन एक कंबल खरीद कर उसके शरीर पर लपेटा, वही उसकी पहचान जानने की कोशिश की। अज्ञात की कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस द्वारा उसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया, जिससे उसकी जान बच सकी। पुलिस ने न केवल उसके कपड़े बदलवाए अपितु पूरा इलाज भी करवाया। इलाज के बाद होश में आया व्यक्ति अब खतरे से बाहर है। परंतु बोलने में असमर्थ व्यक्ति की पहचान अभी भी नहीं हो सकी है। पुलिस के इस कार्य में बस स्टैंड के चंद्रभूषण तिवारी का भी सहयोग रहा। पुलिस द्वारा किए इस कार्य की हर और प्रशंसा हो रही है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top