सिंगरौली : कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले मे कारोना के बड़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुये जिले मे मास्क लगाना अनिवार्य घोषित किया गया है। वही बिना मास्क के पाये जाने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये है। इसके साथ ही कलेक्टर खुद जान जागरूकता रैली आयोजित कर शहर के कई गलियो मे आम नागरिको, व्यापारियो से मास्क लगाने कोविड 19 के गाईड लाईन का पालन करने हेतु संदेष दिया जा रहा है। इसके बावजूद भी जिन व्यक्तियो के द्वारा करोना गाईड लाईन का पालन नही किया जा रहा है। तथा बिना मास्क के खुले मे घूम रहे है।उन्हे खुली जेल मे दो घण्टे तक बैठाने के निर्देष कलेक्टर द्वारा दिया गया है।
दुकाने होंगी सील
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिन दुकानदारो के द्वारा नियमो का पालन नही किया जा रहा है उनकी दुकानोको तीन दिन के लिए सील किया जाये साथ उनके उपर दो हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की जाये। कलेक्टर श्री मीना ने जिले के नागरिको, व्यापारियो, सभी धर्म के धर्म गुरूओ, सामाजेसेवी से अपील किया है कारोना महामारी को रोकने मे आगे आये स्वयं मास्क लगाये एवं दूसरो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे।