सिंगरौली एनसीएल के दूधिचुआ में कोयला चोरी
रुकने का नाम नहीं ले रहा सूत्रों ने बताया कि इस कोयले के काले खेल में जहां एनसीएल के कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई सूत्रों ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात ओवरलोड कोयला लोड कर गाड़ी (UP65BT0213)कांटे को बड़ी आसानी से पार करने की फिराक में था तभी सिक्योरिटी द्वारा गाड़ी को रोककर पुनः कांटा कराने की बात कही गई जिसके बाद गाड़ी को साइड में खड़ी करा दी गई और अब तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी को साइड में ही लगा दिया गया है अब सवाल तो यह उठता है कि पर्ची में कोयला की मात्रा कम और गाड़ी पर कोयले की मात्रा ज्यादा आखिर कैसे कांटा बाबू की मिलीभगत का अंदेशा लगाया जा रहा है जिसके कारण अब तक गाड़ी को दुबारा कांटा नहीं कराया गया यहां तक कि सूत्रों ने बताया कि इस संपूर्ण मामले में एनसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों की भी संलिप्तता हो सकती है जिसके कारण गाड़ी को दुबारा कांटा न कराकर मामला लीपापोती में लगे हुए हैं
अगली खबर में हम आपको दिखाएंगे कांटा बाबू के दूसरे कारनामे और करेंगे कांटा बाबू का नाम उजागर