Close

सीमेंट लदी ट्रक कटान पीड़ित की झोपड़ी पर पलटी एक व्यक्ति सहित दो गायों की मौत एक गंभीर 

बलिया (ब्यूरो अनिल सिंह)- सीमेंट लदी ट्रक कटान पीड़ित की झोपड़ी पर पलटी जिससे एक व्यक्ति सहित दो गायों की मौत हो गई । और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को भोर में बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा ढाले पर बलिया से बैरिया की तरफ तेज गति से जा रही सीमेंट लदी ट्रक रविवार को भोर में बेकाबू हो कर एक झोपड़ी में सो रहे लोगों को रौंद डाला। इसके बाद ट्रक वही पलट गई।

जिसकी जद में आने से झोपड़ी में सो रहे बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी देव प्रकाश सिंह (आकाश सिंह ) 60 पुत्र स्वo पदुमदेव सिंह की मौत हो गई । जबकि उनका पुत्र राहुल 25 ट्रक के नीचे फसा रहा ।

लगभग एक घंटे बाद पहूची बैरिया पुलिस ने पोकलेन के सहारे गंभीर रूप से घायल ट्रक में फसे राहुल को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया । साथ ही उनकी दो गाय जो बच्चा देने वाली थी वही ट्रक के नीचे दब कर मर गई। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

इस घटना से देव प्रकाश सिंह की पत्नी सुशीला देवी , बेटी रंजना सिंह का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। कटान पीड़ित देव प्रकाश सिंह किसी तरह गायों की देखभाल करके अपनी व परिवार का जीविकापार्जन कर रहे थे। देव प्रकाश सिंह व उनके मवेशियों की मौत से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top