बलिया : दिल दहला देने वाला हादसा बलिया जिले के माल्देपुर से आ रही है.
जहां नाव में 30 लोग सवार थे जो मुंडन संस्कार में शामिल थे लोगों की नाव अचानक गंगा जी में डूबने से बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर आज सुबह नाव हादसा हो गया.
जिसमें दर्जनों लोग डूब गए आसपास के लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं उधर दो से तीन शव जिला अस्पताल पहुंच चुकी है कुछ लोगों का उपचार भी चल रहा है मौके पर प्रशासन पहुंची हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव में 30 लोग सवार थे जो मुंडन संस्कार में शामिल थे नाव डूबने से बड़ा हादसा सामने आया है जिला प्रशासन भी नाव के माध्यम से डूबे हुए लोगों की तलाश कर रही है। भारी संख्या में लोग गंगा घाट पर मौजूद हैं पुलिस प्रशासन वह गोताखोरों के माध्यम से लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है।